[ad_1]

Emerald Isle: ‘द एमराल्ड आइल’ नाम की व्हिस्की की एक बोतल काफी महंगी बिकी है. जितने में इसकी एक बोतल बिकी है, उतने में तो एक आलीशान बंगला आ जाएगा. जिस वजह अब ये दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की की बोतल बन गई है. यह बोतल ‘द क्राफ्ट आयरिश व्हिस्की कंपनी’ की थी. 30 साल पुरानी व्हिस्की की ये बोलत आखिर क्यों इतनी महंगी बिकी और ये सबसे अलग कैसे है. आइए जानते हैं.

कितने बिकी है ये बोतल?: द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द एमराल्ड आइल’ व्हिस्की की बोतल £2.2 मिलियन में बिकी है. मौजूदा करेंसी रेट के अनुसार जिसकी भारतीय रुपये में कीमत 23 करोड़ 29 लाख 1 हजार 858 रुपये के बराबर होती है. यही वजह कि इस नायाब व्हिस्की की बोतल को पीना हर किसी के बस की बात नहीं है. 

किसने खरीदी है ये बोतल?

व्हिस्की की इस बोतल को अमेरिकी कलेक्टर माइक डेली ने ‘द क्राफ्ट आयरिश व्हिस्की कंपनी’ से खरीदा है. उनको इस बोतल के साथ कई महंगी और लग्जरीं चीजें भी मिली हैं, जिनमें सेल्टिक ऐग (Celtic Egg), एक शानदार धड़ी और कोहिबा सिगार की एक जोड़ी शामिल हैं, जिनकी चीजें भी काफी अधिक हैं. ये सभी चीजें सोने, हीरों और रत्नों से बनी हुई हैं. 

कैसे सबसे अलग है ये व्हिस्की?

‘द एमराल्ड आइल’ व्हिस्की की ये बोतल अन्य से काफी अलग है. पहली बात तो यह लगभग 30 साल पुरानी बताई जा रही है. एमराल्ड आइल एक दुर्लभ, ट्रिपल-डिस्टिल्ड, सिंगल माल्ट आयरिश व्हिस्की है. क्राफ्ट आयरिश व्हिस्की कंपनी ने कहा, ‘बोतल को इटैलियन चित्रकार वेलेरियो अदामी द्वारा डिजाइन किए गए लेबल के साथ कवर की गई थी, जिससे इसकी कीमत में काफी मुल्य जुड़ गया.’ 

Craftirishwhiskey.com की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एमराल्ड आइल’ व्हिस्की हस्तनिर्मित है. इसकी प्रत्येक बोतल के साथ एक फैबरेग सेल्टिक एग भी है, जिसे चौथी पीढ़ी के फैबरेग वर्कमास्टर डॉ मार्कस मोहर ने अपने हाथों से बनाया था. यह एग 18K गोल्ड से बना हुआ है, जिसे बनाने में 100 से अधिक घंटों का समय लगा, जिसमें 104 शानदार कट वाले हीरों से जड़ित हैं. साथ ही एमराल्ड भी लगा हुआ है. साथ ही इसके साथ मिलने वाली घड़ी सोने और रत्नों से जड़ी हुई है, जिसकी बनावट देखते ही बनती है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 15:21 IST


[ad_2]
Source link