Bigg Boss 16: घर में खड़ा हुआ नया विवाद, एक्शन में आई अब्दू रोजिक की मैनेजमेंट टीम, जारी किया स्टेटमेंट
दरअसल, यह पूरा मामला शो में अब्दू रोजिक की सबसे अच्छी दोस्त निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के जन्मदिन से शुरू हुआ था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी बातें और बयान सामने आ रहे हैं. (photo credit Instagram @abdu_rozik)
निमृत के जन्मदिन के मौके पर एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, साजिद खान (Sajid Khan) और दूसरे दोस्ते ने मिलकर जश्न मनाया था. (फोटो साभारः Instagram @abdu_rozik)
अब्बू ने शर्टलेस होकर निमृत के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा था, इसी बीच अब्बू की पीठ पर सुंबुल और साजिद ने बहुत ही 'गंदा और अपत्तिजनक मैसेज' भी लिखा, जिसका अर्थ उनको पता भी नहीं था
अब इसको लेकर अब्दू की मैनेजमेंट टीम को परेशानी हुई है, क्योंकि यह मैसेज काफी आपत्तिजनक था. (फोटो साभारः Instagram @abdu_rozik)
इसी को लेकर अब्दू की टीम मैनेजमेंट ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि यह जो अब्दू के साथ हुआ है वह बहुत ही गलत है. (फोटो साभारः Instagram @abdu_rozik)
बयान में ये भी लिखा है कि अब्दू को उसका मतलब भी नहीं समझ आता है. तो इसको लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है. (फोटो साभारः Instagram @abdu_rozik)