[ad_1]
Air Travel with Pets: अगर आपके घर में भी कोई तोता और खरगोश है और उसके साथ आपका एक भावनात्मक रिश्ता है तो आपके सामने भी अक्सर एक समस्या आ खड़ी होती होगी. समस्या यह है कि जब भी आपको शहर से बाहर घूमने या किसी रिश्तेदार के यहां जाना होना है, आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि इनका क्या करें. कई बार आपके मन में यह भी ख्याल आता होगा कि क्या इनको भी अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं. अब सफर ट्रेन या कार से हुआ तो ठीक है, लेकिन सफर फ्लाइट से हो तो क्या आपको इसकी इजाजत मिलेगी.
इस सवाल के जवाब में एक भारतीय एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन रूल्स में चार तरह के जानवरों और पक्षियों का जिक्र है. पहला – सर्विस डॉग, दूसरा – इमोशनल सपोर्ट एनिमल और तीसरा- पेट्स यानी पालतू जानवर और चौथा- चिड़ियां. सर्विस डॉग वे हैं, जो किसी दिव्यांग व्यक्ति को दिशा दिखाने का काम करते हैं. वहीं भावनात्मक संबंल देने वाले जानवारों एवं पक्षियों को इमोशनल सपोर्ट एनिमल कहा जाता है. आपके घर में जो भी पालतू जानवर हैं वे पेट्स की श्रेणी में आते हैं. इसके अलावा, सामान्य रूप से घरों पाले जाने वाले पक्षियों को भी एविएशन रूल्स में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- हर एयरलाइंस करती है इस ‘कुत्ते’ का स्वागत, सफर के लिए देती है फ्री टिकट, मालिक को मिलती है सबसे आरामदायक सीट
क्या मिट्ठू और चीकू भी आपके साथ कर सकते हैं हवाई सफर
तोता जिसे आप प्यार से मिट्ठू बुलाते हैं और चीकू यानी खरगोश. तोते को पक्षियों की कैटेगरी में शर्तों के साथ आप कुछ एयरलाइंस में अपने साथ ले जा सकते हैं, लेकिन खरगोश के साथ सफर करने की इजाजत कोई भी एयरलाइंस नहीं देती है. भारत में एयर इंडिया इकलौती ऐसी एयरलाइंस है जो पक्षियों के साथ अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने की इजाजत देती है. हां इसके लिए, फ्लाइट कमांडर की स्वीकृति जरूरी है. वहीं, खरगोश को भी पेट्स की कैटेगरी में आप अपने साथ सफर पर जे जा सकते हैं. बशर्ते, उसे आपको सॉफ्ट और वेंटिलेटेड बैग में रखना होगा.
यह भी पढ़ें- क्या अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली को भी ले जा सकते हैं हवाई सफर में साथ? ले जाना हो तो कितना लगेगा किराया? जानिए
हवाई सफर के दौरान इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
एयर इंडिया के अनुसार, आपके साथ यात्रा पर जा रहे पालतू जानवर की उम्र कम से कम आठ सप्ताह होनी चाहिए. एक फ्लाइट में सिर्फ दो पालतू जानवरों की इजाजत होती है और यह इजाजत पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर दी जाती है. इसके अलावा, आप अपने पालतू जानवर को किस नाम से बुलाते है, इसकी जानकारी एयरलाइन स्टाफ को देनी होगी. इसके अलावा, सुरक्षा कारणों के चलते प्रत्येक पालतू जानवर के केनेल, बैग, या पिंजरे पर उसके नाम के लेबल के साथ रखना होगा. पालतू जानवर के साथ नमी सोखने वाली मैट भी आवश्यक है. पालतू जानवरों को यात्री सीट पर बैठाने की अनुमति नहीं होती है.
.
Tags: Air india, Airline, Airlines, Airport Diaries, Business news in hindi, Indigo Airlines, Spicejet, Vistara airlines
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 22:16 IST
[ad_2]
Source link