[ad_1]
हाइलाइट्स
शभर में 10 हजार से ज्यादा एटीएम (ATM) लगाने की योजना है.
खराब हो चुके 40 हजार एटीएम को बदलने की भी तैयारी है.
अगले 12-18 महीने के लिए ही नए एटीएम लगाने की तैयारी है.
नई दिल्ली. पेटीएम-फोनपे जैसे यूपीआई ऐप के बढ़ते चलन और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिए जाने से अगर आप ये सोच रहे कि नकदी का दौर अब खत्म हो गया, तो जरा रुकिए. बैंकों की नई योजना सामने आ रही है, जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. बैंकों का मानना है कि आज भी नकदी का लेनदेन देश में सबसे ऊपर आता है. इसी ट्रेंड को देखते हुए बैंकों ने नई प्लानिंग बनाई है. इसका फायदा आम आदमी को भी मिलेगा और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं.
दरअसल, बैंकों ने आने वाले एक से डेढ़ साल में देशभर में 10 हजार से ज्यादा एटीएम (ATM) लगाने की योजना बनाई है. बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों ने अपने एटीएम की शृंखला को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार नई मशीनें लगाने की तैयारी कर ली है. बैंकों की मंशा खराब हो चुके 40 हजार एटीएम को बदलने की भी है. इससे साफ जाहिर है कि कैश में लेनदेन आज भी लोगों की पहली पसंद है और बैंक भी इस बात को बखूबी समझते हैं.
ये भी पढ़ें – जेब से एक रुपया लगाए बिना हर महीने कमाएं हजारों डॉलर, मोदी सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
बीते साल भी लगे हजारों नए एटीएम
ऐसा नहीं है कि बैंकों ने अगले 12-18 महीने के लिए ही नए एटीएम लगाने की योजना बनाई है. बैंकों ने बीते साल भी देशभर में हजारों नए एटीएम स्थापित किए. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्तवर्ष में सभी बैंकों ने कुल 4,452 एटीएम देशभर में लगाए और अब कुल संख्या बढ़कर 2,19,513 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी व्हाइट लेबल एटीएम की रही. पिछले वित्तवर्ष में 4,292 व्हाइट लेबल एटीएम लगाए गए, जिनकी कुल संख्या अब 35,791 पहुंच चुकी है.
कितना खर्चा आएगा बैंकों पर
जैसा कि बैंकों की प्लानिंग है कि 40 हजार एटीएम को बदला जाएगा और 10 हजार एटीएम नए लगाए जाएंगे. इस तरह, कुल 50 हजार एटीएम को स्थापित करने पर कुल 2,000 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. अभी कुल एटीएम में सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी 63 फीसदी तो प्राइवेट सेक्टर की 35 फीसदी है. ग्रामीण इलाकों में 51 फीसदी एटीएम व्हाइट लेबल हैं. यह एटीएम गैर बैंकिंग कंपनियों की ओर से चलाए जाते हैं.
आम आदमी कैसे कमाएं पैसा
एटीएम लगाने के लिए बैंकों को जगह की तलाश रहती है. अगर आपके पास सही लोकेशन पर जगह या प्रॉपर्टी है तो वहां एटीएम लगवाकर हर महीने मोटा किराया वसूल सकते हैं. बैंक अमूमन 60 रुपये से 200 रुपये प्रति वर्गफुट का किराया देते हैं. अगर आपने 100 वर्गफुट की जमीन दी है तो हर महीने 20 हजार रुपये किराया मिलेगा. दूसरी ओर, फ्रेंचाइजी मॉडल पर एटीएम लगवाते हैं तो आपको हर महीने 60 रुपये तक कमाई हो सकती है.
.
Tags: ATM Card, ATM machine, Bank ATM, Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 11:56 IST
[ad_2]
Source link