[ad_1]
हाइलाइट्स
जोमैटो को मिला पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस.
3 साल पहले किया था कंपनी ने आवेदन.
कंपनी ने शेयर मार्केट को इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली. अब जोमैटो से आप खाना मंगाने के अलावा पेटीएम या फ्रीचार्ज की तरह पेमेंट भी कर पाएंगे. आरबीआई ने फूड डिलीवरी कंपनी को पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए लाइसेंस दे दिया है. इससे अब जोमैटो अब अपनी ऐप के जरिए भुगतान की सेवा भी प्रदान करेगा. कंपनी ने शेयर मार्केट को दी जानकारी में इसकी पुष्टि की है.
कंपनी ने कहा है कि 4 अगस्त 2021 को कंपनी की ओर आरबीआई के पास पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जो र्जी डाली गई थी उसके तहत अब जोमैटो को लाइसेंस दे दिया गया है. कंपनी ने बताया कि यह लाइसेंस जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है जो जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. आरबीआई की ओर से कंपनी को लाइसेंस 24 जनवरी 2024 को दिया गया है. इसी के साथ अब जोमैटो भी टाटा पे, रेजरपे और कैशफ्री जैसी ऐप्स की लीग में शामिल हो गया है.
जोमैटो के शेयरों की स्थिति
आज जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. एनएसई पर कंपनी के शेयर 136 रुपये से थोड़ा ऊपर बंद हुए. यह पिछले बंद से 0.04 फीसदी की गिरावट थी. आपको बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी के शे.र 160 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. हालांकि, यह अब भी 2021 के अपने शीर्ष से ऊपर नहीं जा पाए हैं. लिस्टिंग के बाद कंपनी ने कंपनी ने कुछ महीने तक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया लेकिन उसके बाद शेयरों में जो बिकवाली शुरू हुई उसने निवेशकों की कमर तोड़ दी. हालांकि, अब शेयरों ने अपनी खोई हुई साख काफी हद तक वापस पा ली है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
जोमैटो का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये है. जारी वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 3060 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2597 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछली तिमाही में केवल 2 करोड़ रुपये था. ग्रो पर जोमैटो के शेयर को 84 फीसदी एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है.
.
Tags: Business news, RBI, Zomato
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 16:40 IST
[ad_2]
Source link