[ad_1]
नई दिल्ली. लखनऊ मण्डल के मैजापुर स्टेशन पर 24 और 25 जनवरी को इलेक्ट्रानिक इण्टरलॉकिंग कार्य के लिए नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिसमें ट्रेनें कैंसिल, डायवर्जन, शार्ट टर्मिनेशन ( दूसरे सटेशन पर ख्पत्म)/शार्ट ओरिजिनेशन (दूसरे स्टेशन से शुरू) और रिशेड्यूल शामिल है.
उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और परिचालन बेहतर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. केवल दो दिन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस दौरान केवल एक ट्रेन गोण्डा से 24 एवं 25 जनवरी,2024 को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर गोण्डा अनारक्षित निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी
. बरौनी से 24 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.
. नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
. दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
. नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
. ग्वालियर से 24 जनवरी को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-औड़िहार-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी.
. बरौनी से 24 जनवरी को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.
. दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें
. बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर गोण्डा में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी गोण्डा से लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी.
. लखनऊ जं. से 24 और 25 जनवरी को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोण्डा से चलाई जायेगी. यह गाड़ी लखनऊ जं. से गोण्डा के मध्य निरस्त रहेगी ।
रिशेड्यूल ट्रेनें
. गोरखपुर से 24 जनवरी को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जायेगी.
. छपरा से 24 जनवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जायेगी.
. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 24 जनवरी को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 120 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जायेगी.
. कटिहार से 24 जनवरी को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जायेगी.
. गुवाहाटी से 24 जनवरी को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, UP news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 11:52 IST
[ad_2]
Source link